गाजियाबाद, सितम्बर 7 -- गाजियाबाद के विजयनगर थाना इलाके के पास पिकअप और 3 बाइक की आपस में भिड़ंत होने की खबर सामने आई है। इस हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना विजयनगर थाना क्षेत्र में एबीईएस कॉलेज के सामने एमएच-9 पर हुई है। जानकारी के मुताबिक रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे यह टक्कर हुई है। पिकअप और बाइकों की भिड़ंत के बाद राहगीरों ने घायलों को मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत नाजुक होने के चलते उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि मौके पर कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं मिला। कोई बता रहा है कि मोटरसाइकिलें पिकअप में टकराई थीं, जबकि कुछ का कहना ह...