गाजियाबाद, दिसम्बर 21 -- गाजियाबाद के मुरादनगर थाने से पिंक बूथ चौकी प्रभारी महिला सब-इंस्पेक्टर और एक सिपाही को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते एंटी करप्शन मेरठ यूनिट की टीम ने शनिवार को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। महिला दरोगा और सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। हापुड़ जिले के खड़खड़ी गांव के रहने वाले रजनीश त्यागी के खिलाफ 12 अक्टूबर को मुरादनगर थाने में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज हुआ था। इसकी जांच पिंक बूथ प्रभारी दरोगा प्रिया सिंह कर रही थी। आरोप है कि महिला दरोगा आरोपी रजनीश त्यागी से उसकी मां कुसुम त्यागी और पिता संजीव त्यागी के नाम चार्जशीट से निकालने के नाम पर दो लाख रुपये देने की मांग कर रही थी। रुपये लेने की डील सिपाही शाहिद कर रहा था। काफी मिन्नतों के बाद 50 हजार रुपये में सौदा तय हुआ। इसके बाद रजनीश त्यागी ने रिश्वत मांगने की शिकायत...