गाजियाबाद, अक्टूबर 3 -- गाजियाबाद की नंदग्राम पुलिस ने ट्रक चालक मनीष की हत्या की वारदात का खुलासा करते हुए इस मामले को लेकर उसकी पत्नी सुनीता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक मनीष नशे का आदी था और इसके लिए उसने घर का फ्रिज तक बेच दिया था। ऐसे में जब सुनीता ने इस बात का विरोध किया तो मनीष ने उसे और उसके पूर्व पति से पैदा हुई चार बेटियों को बदचलन और धंधे वाली कह दिया था, जिससे नाराज होकर महिला ने ईंट से वार कर मनीष की जान ले ली। एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय ने बताया कि सिकरोड़ गांव में गुड्डू के मकान में किराए पर रहने वाले ट्रक चालक मनीष की 28 सितंबर की रात को हत्या कर दी गई थी। 29 सितंबर की सुबह मनीष का शव भट्टा नंबर-5 पर शराब के ठेके के सामने खाली प्लॉट में पड़ा मिला था। मनीष मूलरूप से बागपत के गांव बसौद का रहने वाला था। पत...