गाजियाबाद, सितम्बर 21 -- गाजियाबाद की एक अदालत ने पत्नी और तीन नाबालिग बच्चों की हत्या के आरोपी इंजीनियर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही अभियुक्त पर 11 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। जघन्य हत्याकांड का यह मामला इंदिरापुरम थाना क्षेत्र का है। अदालत से मिली जानकारी के मुताबिक, पंकज सिंह की छोटी बहन अंशुबाला का विवाह वर्ष 2011 में जमशेदपुर, झारखंड निवासी सुमित कुमार से हुआ था। सुमित बेंगलुरु स्थित मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर था और इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के ज्ञानखंड में रहता था। अंशुबाला एक प्राइवेट स्कूल में टीचर थी। दोनों के तीन बच्चे थे। बताया गया कि वर्ष 2019 में सुमित की नौकरी छूट गई। नौकरी नहीं मिलने के कारण वह काफी परेशान था और आर्थिक संकट से जूझ रहा था। तीन छोटे बच्चों की जिम्मेदारी के कारण अक्सर पति और पत्नी...