गाजियाबाद, सितम्बर 29 -- गाजियाबाद से एक शख्स द्वारा पत्नी और साले की हत्या करने के बाद आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत रोजा जलालपुर की है। पुलिस को जानकारी मिली कि एक शख्स ने अपनी पत्नी व साले को मार-मारकर घायल कर दिया, जिसके बाद उसने सुसाइड कर ली। पत्नी की उम्र 21 साल है और साले की छह साल। जानकारी मिलने पर पुलिसी की टीम बताई गई जगह पहुंची। वहां पहुंचकर ज्ञात हुआ कि नारायण लाल पुत्र हेमराज निवासी गजरौला, पीलीभीत अपने परिवार के साथ रोजा जलालपुर में रहते थे और मजदूरी का काम करते थे। नारायण लाल का दामाद पप्पू लाल, जो कि गजरौला, पीलीभीत का रहने वाला है। वह 10 दिन पहले यहाँ पर आया था और इनके साथ ही रह रहा था। 29 सितंबर को जब नारायण लाल और उनकी पत्नी काम पर गए थे तो करीब 4:30 बजे शाम को दामाद पप्पू लाल ...