गाजियाबाद, अक्टूबर 29 -- गाजियाबाद के मोदीनगर में नेशनल लेवल की राइफल शूटिंग खिलाड़ी के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता शूटिंग रेंज से प्रैक्टिस खत्म कर घर लौट रही थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फफराना रोड पर अचानक एक बाइक सवार युवक ने उसका रास्ता रोक लिया और अश्लील हरकतें करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। आरोपी की हरकत से लड़की ने हिम्मत नहीं हारी। उसने तुरंत अपना हाथ छुड़ाया, युवक की बाइक की नंबर प्लेट का फोटो खींच लिया और उसकी बाइक की चाबी निकाल ली। जब युवती ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े। भीड़ को आता देख आरोपी वहां से भाग निकला। युवती ने तुरंत मोदीनगर थाने में जाकर मामले की तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। यह घटना मंगलवार सुबह करीब 9:5...