गाज़ियाबाद, अक्टूबर 13 -- गाजियाबाद। गाजियाबाद में नमो भारत और मेट्रो स्टेशन को जोड़ने के काम की रफ्तार धीमी है। दोनों स्टेशन को आपस में जोड़ने वाले फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) का निर्माण कार्य रफ्तार नहीं पकड़ रहा है। जबकि नमो भारत ट्रेन कॉरिडोर काफी पहले शुरू हो चुका है। एफओबी नहीं होने के कारण यात्रियों को सड़क पार करके ही एक-दूसरे स्टेशन पर जाना पड़ रहा है। नमो भारत ट्रेन का मेरठ तिराहे पर गाजियाबाद स्टेशन है। वहीं पास में नया बस अड्डे पर मेट्रो स्टेशन है। यात्रियों की सुविधा के लिए दोनों स्टेशन को आपस में जोड़ने की योजना काफी समय पहले तैयार की गई थी। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के अधिकारियों ने योजना बनाई कि 300 मीटर लंबा फुट ओवर ब्रिज मेट्रो स्टेशन तक बनाया जाए। इसके बनने से नमो भारत ट्रेन के मेरठ की तरफ से आने वाले...