गाजियाबाद, दिसम्बर 30 -- नए साल 2026 में नई आवासीय टाउनशिप हरनंदीपुरम का पहला फेज लॉन्च होगा, जिसमें भूखंड की योजना आएगी। लोग यहां भूखंड खरीदकर अपना आशियाना बना सकेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री आवासीय योजना के निर्माणाधीन पांच प्रोजेक्ट के सभी 35 सौ फ्लैट पर आवंटियों को कब्जा मिलेगा। राजनगर एक्सटेंशन के पास नई आवासीय टाउनशिप हरनंदीपुरम बसाई जा रही है। दो चरण में प्रस्तावित टाउनशिप कुल 521 हेक्टेयर में बसेगी, जिसमें आठ गांव की जमीन किसानों से खरीदी जाएगी। पहले चरण में पांच गांव की 350 हेक्टेयर जमीन पर टाउनशिप बसेगी, जिसके लिए प्राधिकरण को किसानों से करीब 336 हेक्टेयर जमीन खरीदनी है, बाकी जमीन प्राधिकरण के पास पहले से मौजूद है। जीडीए किसानों से अभी तक 50 हेक्टेयर जमीन का बैनामा करा चुका है, जबकि करीब 115 हेक्टेयर भूमि की क्रय प्रक्रिया चल रही है...