गाज़ियाबाद, जनवरी 1 -- गाजियाबाद, संवाददाता । नए साल पर जनपद में 57 परिवारों के घर किलकारी गूंजी। इनमें 40 बच्चे सामान्य प्रसव और 17 बच्चे सिजेरियन डिलीवरी से हुए। महिला अस्पताल में बुधवार रात 12 बजे से गुरुवार शाम चार बजे तक 23 बच्चों ने जन्म लिया। इनमें 16 सामान्य और सात सिजेरियन प्रसव हुए। अस्पताल में 15 बच्चे और आठ बच्चियों ने जन्म लिया। इसी तरह डासना सीएचसी, मुरादनगर सीएचसी, मोदीनगर सीएचसी, भोजपुर ब्लॉक पीएचसी, संयुक्त जिला अस्पताल और 50 बेड लोनी पर 34 शिशुओं ने जन्म लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...