गाजियाबाद, अगस्त 14 -- गाजियाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामना आया है, जहां लिंक रोड थानाक्षेत्र में मंगलवार शाम शराब मंगाने के विवाद में दोस्त ने श्रमिक की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कड़कड़ मॉडल गांव में रहने वाले 45 वर्षीय रंजीत राम साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट 4 की फैक्टरी में काम करते थे। उनके साथ रहने वाले रवि भूषण और विक्रम भी मजदूरी करते हैं। रवि भूषण ने मंगलवार शाम छह बजे पुलिस को सूचना दी कि रंजीत की हत्या कर साथी विक्रम फरार हो गया है। पुलिस मौके पर पहुंची तो रंजीत राम का शव फर्श पर पड़ा मिला। सिर पर चोट के भी निशान थे। रवि का कहना था कि वह बाहर था। विक्रम को बदहवास भागते देख कमरे में आया तो रंजीत का‌ शव पड़ा हुआ था। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने बताया कि बुधवार शाम आरोपी विक्रम को ...