गाजियाबाद, फरवरी 13 -- गाजियाबाद में गुरुवार सुबह हुए एक हादसे में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से जा टकराई, इस दुर्घटना में एमबीबीएस के एक छात्र की मौत हो गई और एक अन्य छात्र घायल हो गया। पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा वृन्दावन ग्रीन यू-टर्न पर हुआ। साहिबाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) रजनीश उपाध्याय ने बताया कि एक्सीडेंट में प्रयागराज का रहने वाला अभिषेक सोमवंशी (23) और मूल रूप से सिद्धार्थ नगर का रहने वाला अवतांश पांडेय (23) बुरी तरह घायल हो गया। ये दोनों छात्र प्रताप विहार के संतोष मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के चौथे वर्ष के छात्र हैं। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में घायल दोनों छात्रों को संतोष मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने अभिषेक सोमवंशी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि अवतांश पांडे का...