गाजियाबाद, मई 15 -- गाजियाबाद में हुई एक दर्दनाक घटना में फ्लेट की बालकनी गिरने से उसके नीचे दबकर चार साल की बच्चे और उसके मामा की मौत हो गई। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना बुधवार रात करीब 9 बजे तुलसी निकेतन जीडीए जनता फ्लेट्स इलाके में हुई। जब मामा अपने भांजे को लेकर वहां स्थित एक किराना दुकान पर चावल लेने पहुंचा था और दुकान के पास बने टिन शेड के नीचे खड़ा होकर इंतजार कर रहा था। इसी दौरान ऊपर के फ्लेट की जर्जर बालकनी और उसमें अवैध रूप से बनाया शौचालय नीचे बने शेड पर भरभराकर गिर पड़ा। पुलिस ने बताया कि शेड के नीचे ही मामा-भांजा खड़े हुए थे, जिससे दोनों बालकनी के मलबे की चपेट में आकर दब और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान आकाश (26) और उसके भांजे वंश (4) के रूप में हुई है। आकाश का परिवार ...