गाजियाबाद, मार्च 19 -- गाजियाबाद में गौशाला में भैंस का मांस रखकर सांप्रदायिक तनाव भड़काने की साजिश का भंडाफोड़ हुआ है। गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि यहां एक गौशाला में भैंस का मांस रखकर सांप्रदायिक तनाव भड़काने के आरोप में मंगलवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। तीन अन्य आरोपी ऋषभ, छाया शर्मा और नंद किशोर फरार बताए जाते हैं, जबकि गिरफ्तार लोगों की पहचान योगेश चौधरी और शिवम के रूप में हुई है। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (सिटी जोन) राजेश कुमार ने बताया कि नंद, योगेश और शिवम ने ऋषभ के साथ मिलकर गौशाला संचालक राम कुमार की बेटी छाया शर्मा के निर्देश पर हिंडन विहार की एक दुकान से 8 किलो मांस खरीदा। छाया जो अपने पिता के साथ रहती है। उसने कथित तौर पर उन्हें 12 मार्च की रात शिव चंदी गौशाला के अंदर मांस रखने का निर्देश दिया था। अधिकारी ने बताया कि इसक...