गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, मई 2 -- दिल्ली से सटे गाजियाबाद के तुलसी निकेतन के जर्जर फ्लैटों की जगह अब बहुमंजिला इमारतें बनेंगी। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने इसकी कवायद शुरू कर दी है। जीडीए सचिव के नेतृत्व में प्राधिकरण की एक टीम गुरुवार को मौके पर पहुंची। प्राधिकरण की टीम ने जनप्रतिनिधियों के साथ स्थानीय लोगों को पुनर्विकास योजना के बारे में जानकारी दी। जीडीए करीब 35 साल पहले वर्ष 1989-90 में 7.83 हेक्टेयर क्षेत्रफल में तुलसी निकेतन योजना लाया था, जिसमें 2004 ईडब्ल्सूएस और 288 एलआईजी फ्लैट बनाए गए थे। कुल 2292 मकानों में 60 दुकान भी संचालित हैं। यहां 20 हजार से अधिक आबादी रहती है। पिछले काफी समय से यहां के फ्लैटों की हालत खराब हो चुकी है। कई बार दीवारों से प्लास्टर गिरने की घटनाएं हो चुकी हैं। इसमें लोगों के चोटिल होने की बात भी सामन...