गाजियाबाद, दिसम्बर 26 -- गाजियाबाद के लिंक रोड थानाक्षेत्र में डांस टीचर द्वारा 12वीं क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी डांस टीचर कई दिन से छात्रा संग गलत काम कर रहा था। पीड़िता ने 23 दिसंबर को इस बारे में घर पर बताया तो पिता ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने गुरुवार शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। लिंक रोड थानाक्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी प्राइवेट स्कूल में 12वीं क्लास में पढ़ती है। पुलिस के मुताबिक, एक माह पहले छात्रा इलाके में स्थित एक ताइक्वांडो और डांस एकेडमी में गई थी। यहां डांस सिखाने के दौरान दिल्ली के विवेक विहार निवासी टीचर जीत अहिरवार उससे मिला। जीत ने एकेडमी के अंदर ही छात्रा से दुष्कर्म किया और ब्लैकमेल करते हुए मुंह बंद रखने को कहा। आरोपी ने शिकायत क...