गाजियाबाद। नतिन कौशिक, सितम्बर 20 -- गाजियाबाद में नेशनल हाईवे-9 स्थित लालकुआं के पास एक ट्रक ने स्कूटी सवार महिला हेड कॉन्स्टेबल को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची वेव सिटी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एक्सीडेंट के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया।मूलरूप से मुजफ्फरनगर की रहने वाली थीं अनुराधा जानकारी के अनुसार, दर्दनाक सड़क हादसे में जान गंवाने वाली महिला हेड कॉन्स्टेबल अनुराधा मूलरूप से मुजफ्फरनगर की रहने वाली थीं और वर्तमान में दादरी में तैनात थीं। वह 2011 में उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में शामिल हुई थीं। शनिवार सुबह वह गोविंदपुरम से स्कूटी पर सवार होकर अपनी ड्यूटी के लिए गौतमबुद्धनगर जा रही थीं। वह जैसे ही एनएच नौ पर लालकुआं के पास ओम साईं फार्म हाउस के सामने पह...