गाजियाबाद, दिसम्बर 4 -- गाजियाबाद में जाम की समस्या कम करने के लिए जीडीए नई योजना बना रहा। इसके तहत हापुड़ चुंगी, राजनगर एक्सटेंशन और चौधरी मोड़ पर नए फ्लाईओवर बनेंगे। इसके अलावा सात चौराहों को दुरुस्त किया जाएगा। शहर के अन्य जाम प्वांइट पर भी ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए डिजाइन में बदलाव करने की तैयारी की जा रही है। जीडीए उपाध्यक्ष नंद किशोर कलाल ने बुधवार को प्राधिकरण सभाकक्ष में बताया कि जाम की समस्या दूर करने के लिए प्राधिकरण योजना तैयार कर रहा है।यहां पर बनाने का है प्रस्तावहापुड़ चुंगी पर फ्लाईओवर बनेगा। यह फ्लाईओवर संजय नगर सेक्टर 23 के एएलटी सेंटर से हापुड़ चुंगी होते हुए कविनगर थाने तक बनेगा। अनुमानित लागत करीब 350 करोड़ है। क्षेत्रीय अवस्थापना निधि से खर्च होगा। इसके बनने से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और एनएच नौ जाने आने वाले वाहन ...