गाजियाबाद, नवम्बर 7 -- गाजियाबाद में 'मिशन शक्ति' के तहत एक छात्रा को एक दिन का थाना प्रभारी बनाने में घालमेल किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि कमिश्नरेट के एक थाने के प्रभारी ने निजी संबंधों को तवज्जो देते हुए ऐसी लड़की को थाना प्रभारी बना दिया, जो बताए गए स्कूल की छात्रा ही नहीं है। मामला सामने के आने के बाद अधिकारियों ने थाना प्रभारी पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। डीसीपी ग्रामीण के निर्देश पर एसीपी लोनी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रदेश सरकार ने बीते 22 सितंबर से ऑपरेशन मिशन शक्ति-5.0 की शुरुआत की थी। अभियान के तहत प्रदेश पुलिस को महिला संबंधी अपराधों पर नकेल कसने, अपराध और अपराधियों के खिलाफ महिलाओं को जागरूक करने के आदेश दिए गए। साथ ही, तीन माह तक अभियान चलाकर महिलाओं को उनकी सुरक्षा, सम्मान और स्वालंबन के प्रति ज...