गाजियाबाद, सितम्बर 14 -- गाजियाबाद के शास्त्रीनगर में एक महिला से सोने की चेन छीनने वाले दो बदमाशों को रविवार देर रात पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ लिया है। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसे इलाज के लिए संयुक्त अस्पताल भेजा है। इनके कब्जे से तंमचा, कारतूस, सोने की चेन, तीन चोरी के मोबाइल और घटना में इस्तेमाल की गई एक मोटर साइकिल बरामद हुई है। एसीपी कविनगर भाष्कर वर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम समीर(24) है। वह पीएसी चौक कैला भट्टा का निवासी है। दानिश उर्फ लम्बू (24) इकवा चौक मलिक नगर मुरादनगर का रहने वाला है। वह फिलहाल सादिक की पुलिया के पास कैलाभट्टा में रहता है। एसीपी ने बताया कि 14 सितंबर की रात मानसरोवर पार्क इंडस्ट्रियल एरिया गेट नंबर एक के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो बाइक सवार संदिग्ध नजर आए। इन्हें रुकने...