कौशाम्बी, नवम्बर 15 -- यूपी कॉप पोर्टल की गड़बड़ी से गाजियाबाद में हुई बाइक चोरी का मुकदमा कौशाम्बी में दर्ज हो गया है। इसे लेकर पुलिस की परेशानी थोड़ी बढ़ गई है। हालांकि, पुलिस ने मुकदमा गाजियाबाद ट्रांसफर कर दिया है। गाजियाबाद के सेक्टर 3 एफ वैशाली इलाके से तीन नवंबर को एक बाइक चोरी हो गई थी। मामले में यूपी कॉप पोर्टल के जरिये वाहन स्वामिनी सविता पाल पत्नी राजेश पाल ने ऑनलाइन मुकदमा पंजीकृत कराया। पोर्टल की गड़बड़ी के कारण यह मुकदमा शुक्रवार को गाजियाबाद के कौशाम्बी थाने के बजाय जिले के कौशाम्बी थाने में दर्ज हो गया। पुलिस ने मुकदमे के बाबत जानकारी जुटानी शुरू की तो सच्चाई सामने आई। थाना प्रभारी केके सिंह ने बताया कि मुकदमा गाजियाबाद के कौशाम्बी थाने ट्रांसफर कर दिया गया है। गौरतलब है कि इसके पहले भी यूपी कॉप पोर्टल लांच होने के बाद से ...