गाजियाबाद, मई 27 -- दिल्ली एनसीआर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी कड़ी में अब गाजियाबाद में एक तार महीने के बच्चा भी कोरोना से संक्रमित पाया गया है। इसके अलावा एक 36 साल का शख्स भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बच्चे को अस्पताल में भर्ती किया गया है जबकि शख्स का होम आइसोलेशन में ही इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक जिले में कोरोना के कुल छह और नए मरीज मिले हैं। इसके बाद यहां कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 15 हो गई है। इनमें नौ महिलाएं और पांच पुरुष हैं जो होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करवा रहे हैं। नए मरीजों पर स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी शुरू कर दी है। निजी अस्पतालों में जांच के बाद इन मरीजों की पुष्टि हुई है। बुखार, सर्दी-जुकाम और सांस लेने में दिक्कत के बाद इन मरीजों की कोरोना संक्रमण की जांच की गई थी। अब तक कोरोना संक्रमित 15 ...