बुलंदशहर, सितम्बर 2 -- बुलंदशहर, संवाददाता। नगर के रैनेसा स्कूल के छात्रों ने गाजियाबाद के नेहरू वर्ल्ड स्कूल में हुई दो दिवसीय कैम्पस व ऑनलाइन तथा ऑनलाइन रिकॉर्डेड प्रतियोगिताओं में अपना परचम लहराया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक माथुर ने बताया कि प्रतियोगिता में छह देशों के 168 स्कूलों के 3,365 बच्चों ने प्रतिभाग किया था। इसमें एक्ट इट आउट में कक्षा एलकेजी की छात्रा कृषा ने द्वितीय, फोटो फ्रेम मेंकिंग में कक्षा तीन की छात्रा कुमुद ने तृतीय स्थान व ड्रमैटिस्ट परसौनी में कक्षा एक के छात्र विहान राजपूत ने तृतीय स्था प्राप्त किया है। इसके अलावा अन्य कक्षाओं के बच्चों ने भी प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि विद्यालय 56 में से 36 प्रतियोगिताओं में रैनेसा स्कूल के बच्चों प्रतिभाग लिया है और अपनी प्रतिभा दिखाते हुए प...