गाजियाबाद, जून 9 -- गाजियाबाद में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। घर में घुसकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोलीबारी में युवक की मां भी घायल हो गई। पुलिस ने बताया कि आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी हमलावरों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में तीन बाइक सवार हमलावरों ने कथित तौर पर घर के अंदर घुसकर 26 साल के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों की गोलीबारी में उसकी मां भी घायल हो गई। पुलिस ने सोमवार को बताया कि घटना मुरादनगर थाना क्षेत्र के ढेढ़ा गांव में रविवार देर रात हुई। डीसीपी ग्रामीण सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने बताया कि मृतक की पहचान रोहित के रूप में हुई है जबकि उसकी मां गुड्डी (51) का गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। डीसीपी के मुताबिक हमले के पीछे पुरानी रंजिश लग...