गाजियाबाद, नवम्बर 4 -- गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। NDRF रोड पर एक दुकान में मंगलवार रात को शीशे की प्लेटें भरभराकर गिर गईं। दुकानदार और उसका नाबालिग भतीजा इन प्लेटों के नीचे दब गए। इस घटना से अफरातफरी मच गई। जब तक शीशे तोड़कर दोनों को बाहर निकला जाता तब तक भतीजे की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने घायल दुकानदार को अस्पताल में भर्ती कराया है।व्यवस्थित की जा रही थी दुकान एसीपी कविनगर सूर्यबली मौर्य ने बताया कि मसूरी निवासी 39 वर्षीय कादिर चौधरी गोविंदपुरम में एनडीआरएफ रोड पर एके ग्लास एंड एल्युमिनियम वर्कशॉप नाम से दुकान चलाते हैं। रिश्ते में कादिर का भतीजा लगने वाला 15 वर्षीय कैफ भी दुकान पर हाथ बंटाता था। मंगलवार रात करीब 8 बजे दुकान बंद करने से पहले सामान को व्यवस्थित किया जा रहा था।मची चीख-पुकार इसी दौर...