गाजियाबाद, अक्टूबर 15 -- गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की अजनारा इंटीग्रिटी सोसाइटी में मंगलवार सुबह गैंगस्टर ने पारिवारिक विवाद में पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने 11 वर्षीय बेटी के सामने घटना को अंजाम दिया और फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक मृतका भी पति के साथ हत्या के मामले में जेल जा चुकी थी। मूलरूप से मोदीनगर के तिबड़ा गांव की रहने वाली गैंगस्टर रूबी राजनगर एक्सटेंशन स्थित अजनारा इंटीग्रिटी सोसाइटी में दो बेटियों 15 वर्षीय काव्या और 11 नव्या के साथ खुद के फ्लैट में रहती थी। काव्या 10वीं और नव्या 5वीं क्लास की छात्रा है। सूत्रों के अनुसार, रूबी का गैंगस्टर पति विकास सहरावत से झगड़ा चल रहा था, जिसके चलते बीते कुछ माह से विकास पत्नी और बेटियों से अलग दूसरे स्थान पर रहने लगा। हालांकि, विकास का पत्नी और बेटियों के पास आना-जाना लगा...