गाज़ियाबाद, मई 1 -- गाजियाबाद की नंदग्राम पुलिस ने गुरुवार को गैंगस्टर संजय सूरी की 65 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की है। पुलिस का कहना है कि पिछले साल गैंगस्टर दंपती की सवा नौ करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि पटेल नगर प्रथम निवासी संजय सूरी और उसकी पत्नी ज्योति सूरी द्वारा गैंग बनाकर मारपीट, धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज बनाने, मादक पदार्थों की तस्करी, छेड़छाड़ करने, रंगदारी मांगने, लोक सेवक के कार्य में बाधा डालने जैसे अपराध किए गए हैं। इसी के चलते सिहानी गेट पुलिस ने दंपती के खिलाफ सितंबर 2024 में गैंगस्टर अधिनियम के तहत केस दर्ज किया था। इस केस की विवेचना नंदग्राम पुलिस द्वारा की जा रही थी। नंदग्राम पुलिस ने दिसंबर में संजय सूरी और ज्योति सूरी की सवा करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी। एसीपी...