गाजियाबाद, जुलाई 30 -- गाजियाबाद में एकबार फिर अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर ऐक्शन सामने आया है। यह कार्रवाई जीडीए की टीम ने की। इस दौरान भारी फोर्स तैनात रही। बताया जाता है कि निर्माणकर्ता ने बुलडोजर कार्रवाई का विरोध किया लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने शांत करा दिया। इस कार्रवाई के दौरान जीडीए के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जीडीए जोन एक की प्रवर्तन टीम बुधवार को ग्राम मोरटा पहुंची। जीडीए की टीम ने अवैध रूप से निर्माण कर बनाई जा रही तीन इमारतों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया। इस दौरान एक गोदाम समेत 2 निर्माणों को तोड़ा गया। मौके पर मौजूद निर्माणकर्ता ने इसका विरोध किया, लेकिन मौजूद पुलिस ने उन्हें शांत करा दिया। टीम को पता चला था कि रवि अग्रवाल द्वारा 500 वर्ग मीटर क...