गाजियाबाद, नवम्बर 22 -- गाजियाबाद में प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी करने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह की जांच कर रहे क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर को 3.87 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जेल भेजे गए आरोपियों को विवेचना में लाभ पहुंचाने के नाम पर इंस्पेक्टर ने रिश्वत ली। घूस देने वाले आरोपी को भी शुक्रवार को दबोच लिया गया। दोनों ने रिश्वत के आरोपों से इनकार किया है। डीसीपी सिटी धवल जायसवाल का कहना है कि 4 नवंबर को क्राइम ब्रांच ने मेरठ रोड स्थित मछली गोदाम परिसर में चल रही बरेली-गोरखपुर ट्रांसपोर्ट के गोदाम में छापेमारी की थी। वहां से चार ट्रक में लदा 3.40 करोड़ कीमत का प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया था। साथ ही मौके से आठ तस्करों सौरभ त्यागी निवासी ग्राम मकनपुर थाना इंदिरापुरम, शादाब निवासी...