गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, मई 3 -- गाजियाबाद में अपराध पर अंकुश लगाने और कानून व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए पुलिस कमिश्नर द्वारा शुक्रवार से जिले में बीट सिस्टम सख्ती से लागू किया गया है। इसके लिए 2096 बीट बनाकर बीट पुलिस अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है। पुलिस कमिश्नर जे. रविंद्र गौड़ ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दौरान बताया कि शहरी क्षेत्र में पांच हजार और ग्रामीण इलाकों में तीन हजार की आबादी के मानक से बीट बनाकर पुलिस अधिकारी की तैनाती की गई है। इस तरह तीनों जोन में कुल 2096 बीट पुलिस ऑफिसर (बीपीओ) बनाए गए हैं। सिटी जोन में 512, ट्रांस हिंडन जोन में 693 और ग्रामीण जोन में सर्वाधिक 891 बीट बनाई गई हैं। खोड़ा थाना क्षेत्र में सर्वाधिक 195, निवाड़ी और मधुबन बापूधाम में सबसे कम 40-40 बीट बनाई गई हैं। पुलिस कमिश्नर ने बताया ...