गाजियाबाद, अगस्त 19 -- कविनगर थाने में तैनात महिला दरोगा की रविवार देर रात कार्टे चौक के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। दरोगा की बाइक के सामने अचानक लावारिस कुत्ता सामने आ गया, कुत्ते से बचने के चक्कर में दरोगा की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। इसके चलते महिला दरोगा का सिर तेजी से सड़क पर लगा। दरागो ने हेलमेट पहन रखा था। फिर भी वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया। मूलरूप से कानपुर के ग्राम व पोस्ट असधना, घाटमपुर थाना सजेती की रहने वाली 30 वर्षीय रिचा सचान पुत्री राम बाबू सचान 2023 बैच की उप निरीक्षक थीं। ट्रेनिंग के बाद रिचा को गाजियाबाद जिला अलॉट हुआ और उसे कविनगर थाने में तैनाती मिली। रिचा अवंतिका कॉलोनी में किराए का कमरा लेकर रहती थीं। एसीपी कविनगर भास्कर वर्मा का कहना है कि वर्तमान में र...