गाजियाबाद, मई 6 -- पाकिस्तान से बढ़े तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी निर्देशों के मद्देनजर गाजियाबाद जिला प्रशासन ने मॉक ड्रिल आयोजित करने संबंधी सारी तैयारियां पूरी कर ली है। जिले में बुधवार 14 जगहों पर आम लोगों की सुरक्षा के लिए मॉकड्रिल आयोजित होगी। सुबह नौ बजे जिले के 10 स्कूलों में सायरन बजेगा तो शाम को 4 सोसाइटियों में सायरन बजते ही ब्लैक आउट कर दिया जाएगा। इस दौरान सिविल डिफेंस वॉलेंटियर हमले की स्थिति में बचने का प्रशिक्षण देंगे।इन 10 स्कूलों में मॉक ड्रिल 1-नगर पालिका इंटर कॉलेज, नवयुग मार्केट 2-शंभु दयाल इंटर कॉलेज, जीटी रोड 3-गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज, लोहिया नगर 4-सेठ मुकंदलाल इंटर कॉलेज, हापुड रोड़ 5-राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, विजय नगर 6-जेकेजी इंटर कॉलेज, विजयनगर 7-स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर, राजेंद...