गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, जुलाई 6 -- गाजियाबाद जिले में कांवड़ मार्ग पर दुकानदारों को अपनी दुकानों पर फूड लाइसेंस और रेट लिस्ट चस्पा करना जरूरी होगा। इसके साथ ही दुकान के अंदर और बाहर सफाई की उचित व्यवस्था करनी होगी। शनिवार को जिलाधिकारी ने पाइपलाइन मार्ग के कांवड़ मार्ग पर निरीक्षण के दौरान दुकानदारों को यह निर्देश दिए। कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से शुरू होकर 23 जुलाई तक चलेगी। गाजियाबाद जनपद से लाखों की संख्या में कांवड़ियां निकलते हैं। एक सप्ताह तक शहर और देहात में कांवड़ियों का सैलाब रहता है। इसे लेकर प्रशासन लगातार तैयारियों में जुटा है। पिछले माह जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर 30 जून तक काम शुरू करने के निर्देश दिए। 30 जून को को जिलाधिकारी ने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया तो मौके पर कुछ नहीं मिला। इसे लेक...