गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, जुलाई 4 -- गाजियाबाद में कांवड़ मार्ग की निगरानी के लिए चार सुपर जोन और 108 सब सेक्टर में बनाए गए हैं। व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी 141 प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई है। पुलिस कमिश्नर जे. रविन्दर गौड़ और जिलाधिकारी दीपक मीणा ने गुरुवार को पुलिस लाइन में कांवड़ यात्रा की तैयापरियों को लेकर सभी विभागों के साथ समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी के मुताबिक, कांवड़ यात्रा मार्ग मोदीनगर से यूपी बॉर्डर तक रहता है। दिल्ली-मेरठ मुख्य मार्ग होने के चलते गाजियाबाद से लाखों की संख्या में कांवड़िये हरिद्वार, गंगोत्री से जल लाकर अपने शहर के शिवालयों में अर्पण करते हैं। इस बार कांवड़ यात्रा मार्ग को चार सुपर जोन में बांटा गया है। हर जोन में एक-एक एडीएम स्तर के अधिकारी को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। 12 जोनल मजिस्ट्रेट भी अप...