गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, जुलाई 14 -- गाजियाबाद के मोदीनगर में दिल्ली-मेरठ रोड पर सुमन सिनेमा के सामने रविवार दोपहर तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक कांवड़िया घायल हो गया। इस घटना से गुस्साए अन्य कांवड़ियों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया और टक्कर मारने वाली कार में तोड़फोड़ की। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर कांवड़ियों को शांत कराया। कार में तोड़फोड़ की घटना के दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी चुपचाप सबकुछ देखते रहे। दिल्ली के उत्तम नगर कॉलोनी निवासी नितिन कुमार हरिद्वार से जल लेकर आ रहे थे। रविवार को वह मोदीनगर पहुंचे और दिल्ली मेरठ मार्ग पर सुमन सिनेमा के सामने डिवाडर पर बैठकर आराम कर रहे थे। दोपहर साढ़े 3 बजे के आसपास यूटर्न से हरियाणा नंबर की एक तेज रफ्तार कार आई और डिवाइडर पर बैठे कांवड़िये को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह काफी दूर जा गिरे और उनकी क...