गाजियाबाद, अक्टूबर 17 -- गाजियाबाद में भारी व्यवसायिक वाहनों के लिए पाबंदिया लागू की गई हैं। भारी व्यवसायिक वाहन 18 से 13 अक्तूबर तक शहर में विभिन्न मार्गों पर प्रतिबंधित रहेंगे। भारी वाहनों का डायवर्जन सुबह आठ बजे से रात दस बजे तक लागू रहेगा। धनतेरस, दीपावली एवं भैया दूज के अवसर पर शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पुलिस ने यह डायवर्जन लागू किया है।18 से 23 अक्तूबर तक पाबंदियां डीसीपी ट्रैफिक त्रिगुण बिसेन ने बताया कि 18 से 23 अक्तूबर तक भारी व्यवसायिक वाहनों का लालकुआं से शहर की ओर आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। साजन मोड़ औद्योगिक क्षेत्र से लालकुआं की ओर आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। यह सभी वाहन आत्माराम स्टील तिराहा से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जायेंगे।अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती ...