गाजियाबाद, जुलाई 22 -- गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र के डासना से कब्र से शव को बाहर निकालने का मामला सामने आया है। डासना में कार्यपालक मजिस्ट्रेट/एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल की मौजूदगी में पुलिस ने 12 वर्षीय किशोर के शव को कब्र से निकाला। यह पूरी घटना हापुड़ के हाफिजपुर थानाक्षेत्र की है। मृतक के परिजनों ने जीजा पर कुकर्म के बाद किशोर की हत्या करने का आरोप लगाया है। इसके आधार पर पुलिस ने कब्र से शव को बाहर निकलवाया। जानकारी के मुताबिक वेव सिटी पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। हाफिजपुर पुलिस के मुतबाकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। खबर अपडेट हो रही है.

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...