गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, अगस्त 16 -- गाजियाबाद नगर निगम की 1702 दुकानों का किराया डीएम सर्किल रेट की दर से बढ़ाया जाएगा। 500 से चार हजार रुपये का शुल्क देने वाले दुकानदारों को अब कई गुना किराया देना होगा। कुछ जगह तो दुकानों का किराया 10 गुना तक बढ़ सकता है।नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, शासन से आदेश जारी होने के बाद निगम की आय में हर साल करीब 10 करोड़ बढ़ोतरी होगी। नगर निगम की सिटी जोन में 1447, मोहननगर जोन में 95, कविनगर जोन में 105 और विजयनगर जोन में 28 दुकानें हैं। दुकानों का किराया करीब 26 साल से नहीं बढ़ा। ऐसे में जिस किराये पर दुकानों का आवंटन हुआ था, उसी दर से रकम वसूली जा रही है। किसी दुकान का किराया 500 रुपये है तो कहीं दो हजार से लेकर चार रुपये है, जबकि बाजार दर में आठ से 20 हजार रुपये दुकानों का किराया है। तीन साल पहले प्रस्त...