गाजियाबाद, अगस्त 31 -- गाजियाबाद जिले में जमीन के सर्किल रेट बढ़ाने के लिए सर्वेक्षण पूरा कर लिया गया है। इसमें दस से 15 फीसदी तक बढ़ोतरी की संभावना है। सितंबर के पहले सप्ताह में नई दर जारी करने के बाद इस पर आपत्तियां मांगी जा सकती हैं। अक्टूबर से नए सर्किल रेट लागू होंगे। गाजियाबाद में शहर के विस्तार के साथ जमीन के दाम भी आसमान छू रहे हैं। खासकर मेन रोड के किनारे जमीन का बाजार भाव सर्किल रेट से कई गुना अधिक है। लोग जमीन खरीदते समय स्टांप ड्यूटी सर्किल रेट के अनुसार देते हैं, लेकिन असल में जमीन कई गुना अधिक रकम में खरीदते हैं। पिछले साल सितंबर में पांच से दस फीसदी तक की वृद्धि की गई। इस बार दस से लेकर 15 फीसदी तक सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी है। एसडीएम स्तर पर इसका पूरा सर्वे कराया गया था। निबंधन विभाग ने नए सर्किल रेट का खाका तैयार कर लिय...