गाजियाबाद, दिसम्बर 12 -- गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में ऑटोरिक्शा ड्राइवर द्वारा एक महिला को अगवा कर अपने घर ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के मुताबिक, आरोपी ने नशीला पानी पिलाकर उसे बेहोश कर दिया था। पुलिस का कहना है कि आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। विजयनगर थानाक्षेत्र में रहने वाली महिला का कहना है कि वह घरों में चौका-बर्तन कर अपने परिवार का पालन पोषण करती है। बीते 4 दिसंबर की रात करीब 9 बजे वह घरों ने काम खत्म करने के बाद घर के लिए निकली थी। घर जाने के लिए वह विजयनगर क्षेत्र के सम्राट चौक पर खड़ी होकर सवारी का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान एक ऑटो आकर रुका और उसे छोड़ने के लिए कहा। महिला के मुताबिक, रास्ते में उसे जोर से प्यास लगी तो उसने ऑटो चालक से पीने के लिए पानी मांगा। इस पर चालक में उसे...