गाजियाबाद, अक्टूबर 28 -- गाजियाबाद पुलिस ने अलग-अलग दो मुठभेड़ में 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 5 गोली लगने से घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया, 4 बदमाश ऑटो गैंग के सदस्य थे, जो कि गिरोह बनाकर ऑटो में सवारियों को बातों में उलझा कर उनका सामान चुरा लेते थे। वहीं दो बदमाश लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने बदमाशों के पास से नकदी, जेवर और ऑटो बरामद किया है।ऑटो गैंग और पुलिस के बीच हुई ठाएं-ठाएं एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय ने बताया कि मंगलवार तड़के सिहानी गेट थाना पुलिस टीम डीपीएस कट हमदर्द ग्राउंड के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक ऑटो में सवार चार संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया, लेकिन आरोपियों ने ऑटो नहीं रोका और तेज रफ्तार में बैरियर से टकरा गए। घटना में दो उपनिरीक्षक घायल हो गए। आर...