गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, मार्च 18 -- गाजियाबाद के वसुंधरा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का सेटेलाइट सेंटर बनेगा। लोगों की सहूलियत और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए सेंटर के पास एलिवेटेड रोड पर प्रवेश और निकास करने के लिए मार्ग बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले साल एम्स का सेटेलाइट सेंटर बनाने की घोषणा की थी। पिछले दिनों लखनऊ में आवास एवं विकास परिषद की हुई बोर्ड बैठक में सेंटर के लिए जमीन देने का प्रस्ताव रखा गया था। प्रस्ताव पास होते हुए सेक्टर सात में सेंटर बनने पर मुहर लग गई थी। इसी प्रस्ताव में एलिवेटेड रोड पर दिल्ली से आने और दिल्ली जाने के लिए निकास और प्रवेश मार्ग बनाने का भी प्रावधान किया गया है। एलिवेटेड रोड पर दिल्ली जाते हुए इंदिरापुरम में निकास और दिल्ली से आने वाले मार्ग पर वसुंधरा से प्रवेश की सुविधा है...