गाजियाबाद, अक्टूबर 18 -- गाजियाबाद पुलिस ने शुक्रवार देर रात दो अलग-अलग एनकाउंटर के बाद 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से 2 बदमाश एनकाउंटर के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने शनिवार सुबह बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दो बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। इस पर पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान पुलिस ने बुदाना की ओर आने वाली सड़क पर एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को आते देखा। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे नहीं रुके और तेजी से मोटरसाइकिल मोड़कर पास के खाली मैदान की ओर भागने लगे। पुलिस द्वारा पीछा करने के दौरान हड़बड़ाहट में उनकी मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस ...