गाजियाबाद, नवम्बर 30 -- गाजियाबाद में भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव नगलाबेर में शनिवार रात को घर में घुसकर युवक ने छात्रा के सिर में गोली मार दी। आरोपी छात्रा से एक तरफा प्रेम करता था और शादी तय होने पर वारदात को अंजाम दिया। गंभीर हालत में युवती को मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव नगलाबेर निवासी एक व्यक्ति की पुत्री की एमएससी प्रथम वर्ष की छात्रा है। बताया जा रहा है कि गांव निवासी एक युवक इस छात्रा को काफी समय से परेशान कर रहा है। युवक छात्रा से एक तरफा प्रेम करता था। पिछले दिनों छात्रा की शादी तय हो गई। शादी तय होने के बाद से ही आरोपी नाराज चल रहा था। शनिवार रात को छात्रा घर में अपने कमरे में पढ़ाई कर रही थी। पुलिस ने अनुसार इस ...