गाजियाबाद, अगस्त 21 -- गाजियाबाद शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और बेहतर करने के लिए आईटीएमएस (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) के दूसरे चरण पर काम शुरू हो गया है। इसकी डिटेल प्रोजेक्ट (डीपीआर) रिपोर्ट मंजूरी के लिए शासन को भेज दी है। शासन इसका परीक्षण करा रहा है। स्मार्ट ट्रैफिक कंट्रोल रूम स्थापित होने के बाद ट्रैफिक पर पैनी नजर रहेगी और कैमरों की मदद से दुर्घटना करके भागने वाले चालकों को पकड़ा जा सकेगा।41 चौराहों पर आधुनिक कैमरे वहीं आईटीएमएस के पहले चरण का काम अक्तूबर तक पूरा हो जाएगा। आईटीएमएस के पहले चरण का काम शहर में पहले से चल रहा है। योजना के तहत 41 चौराहों पर आधुनिक कैमरे लगाए जा रहे हैं।800 से ज्यादा कैमरे होंगे इंस्टाल योजना के तहत 800 से ज्यादा कैमरे लगाए जाने हैं। पहले चरण का काम अक्तूबर तक पूरा होगा। इसके बाद शहर में आने वाल...