नई दिल्ली, जुलाई 20 -- दिल्ली मेरठ मार्ग पर शनिवार देर रात गांव कादराबाद के पास तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने स्कूटी और बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो कांवड़ियों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। मृतक बाइक और स्कूटी से जल लेने के लिए हरिद्वार जा रहे थे। मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने बताया कि कुछ युवक बाइक और स्कूटी पर शनिवार रात को जल लेने के लिए हरिद्वार की ओर जा रहे थे। दोनों ही शनिवार रात करीब करीब 12 बजे के आसपास जब दिल्ली मेरठ मार्ग पर गांव कादराबाद के पास पहुंचे तो सामने से आ रही है तेज रफ्तार एंबुलेंस ने गाजियाबाद की ओर से आ रही स्कूटी और बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी की जबरदस्त थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। दो पहिया वाहनों पर सवार युवक कई फीट उछल कर काफी दूर जा गिरे। सड़क हादसे की सूचना मि...