गाजियाबाद, अक्टूबर 26 -- उत्तर प्रदेश सरकार ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को गाजियाबाद में तीन सड़कों के चौड़ीकरण के लिए मंजूरी दे दी है। पीडब्ल्यूडी ने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं लोनी, मुरादनगर और मोदीनगर की 40 सड़क और संपर्क मार्गों की भी मरम्मत कराई जाएगी। इस बार मॉनसून के कारण गाजियाबाद की कई सड़कें खराब हो गई हैं। सड़कें गड्ढों में तब्दील है। इस कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। सड़कों पर गड्ढे होने के कारण हादसा होने का डर रहता है। मोदीनगर, लोनी और मुरादनगर के संपर्क मार्गों क्षतिग्रस्त है। स्थानीय लोग लोक निर्माण विभाग से सड़कों की मरम्मत कराने की मांग कर रहे हैं। लोक निर्माण विभाग सड़कों की मरम्मत कराएगा। पीडब्ल्यूडी के एक्सईन राजाराम ने बताया कि पहले चरण में 40 सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। इसके लिए टे...