गाजियाबाद, जुलाई 17 -- स्वाट (SWAT) और इंदिरापुरम पुलिस के संयुक्त अभियान के बाद, गाजियाबाद पुलिस ने 20 से अधिक अपराधों से जुड़े छह लुटेरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 23 लाख रुपये नकद, दो अवैध पिस्तौल, कारतूस और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश भी घायल हो गए और उनका इलाज चल रहा है। पुलिस अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 14 जुलाई की रात 10 बजे एक व्यापारी से लूट का मामला सामने आया था। घटना की जानतारी लगते ही तुरंत हमने पुलिस की टीमों को बदमाशों को खोजने के लिए लगा दिया था। SWAT की टीमों ने भी अपना काम शुरू कर दिया था। सफल प्रयासों के बाद आज 6 अपराधियों को पकड़ लिया गया है। पुलिस ने आगे बताया कि बदमाशों और पुलिस के बीच हुए एनकाउंटर में इन 6 अपराधियों को पकड़ा गया जिसमें 2 को गोली लगने के कारण जिला अस...