गाजियाबाद, अक्टूबर 18 -- गाजियाबाद जनपद में तीन दिन 18 से 20 अक्टूबर तक ग्रीन पटाखे बेचे जा सकेंगे। इसके लिए पुलिस अस्थायी लाइसेंस जारी कर रही है। पुलिस ने पटाखे बेचने के लिए नौ स्थान तय किए हैं। दस हजार रुपये की धरोहर राशि जमा करने के बाद अस्थायी लाइसेंस दिया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में रामलीला मैदान घंटाघर, रामलीला मैदान कविनगर और रामलीला मैदान विजयनगर सेक्टर-9 में ग्रीन पटाखे बेचे जाएंगे। देहात में नगर पालिका मैदानगढ़ी कटैया थाना क्षेत्र अंकुर विहार, लोनी इंटर कॉलेज मैदान और केएन मोदी मैदान थाना मोदीनगर में पटाखे बेचे जा सकेंगे। ट्रांस हिंडन जोन में ग्रीन पटाखों की बिक्री के लिए इंदिरापुरम में आवास विकास के पीछे वाला मैदान, साहिबाबाद में रामलीला मैदान गोल पार्क और टीला मोड़ क्षेत्र में ऑक्सी होम के सामने आवास विकास का खाली मैदान को चिह...