गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, अगस्त 10 -- गाजियाबाद जिले में अवैध रूप से चल रहे स्कूलों की जांच रिपोर्ट एक हफ्ते में तैयार करनी होगी। शासन ने माध्यमिक शिक्षा विभाग से 15 अगस्त तक रिपोर्ट मांगी है। ऐसे में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को जांच और निरीक्षण कर 8 दिन के भीतर लिस्ट बनाकर देनी होगी। जिले में संचालित अवैध और मानकों का उल्लंघन कर रहे स्कूलों पर शासन ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। शासन ने 22 जुलाई तक ऐसी सभी स्कूलों की रिपोर्ट देने को कहा था, लेकिन जिला माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अब तक भी रिपोर्ट नहीं भेजी है। शिक्षा विभाग ने इस ढुलमुल रवैये पर सख्ती करते हुए अब 15 अगस्त तक का समय दिया है। ऐसे में विभाग के अधिकारियों को सभी स्कूलों की जांच कर, मान्यता दस्तावेज की जांच पड़ताल कर ऐसे स्कूलों की सूची बनानी होगी जो न तो मान्यता लेकर संचालन कर रहे ...