गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, फरवरी 17 -- दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले के मोदीनगर इलाके के एक गांव में आज एक अवैध मदरसे पर योगी सरकार का बुलडोजर वाला ऐक्शन देखने को मिला। इस दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। प्रशासन की ओर से अवैध मदरसे पर यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की गई है। कोर्ट ने इस मदरसे पर 2 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। प्रशासन की कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद मोदीनगर की एसडीएम पूजा गुप्ता ने बताया कि मोदीनगर के गांव सारा में तालाब की भूमि पर एक उल उसूल नाम से एक अवैध मदरसा बना हुआ है। यह मदरसा यहां पर कई सालों से चल रहा था। कोर्ट के आदेश पर सोमवार को इसके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। इस दौरान कोई खास विरोध देखने को नहीं मिला और सब कुछ शांतिपूर्वक खत्म हो गया। इसके साथ...